UP BOARD EXAM UP Board Exam 2026: साल 2026 में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के बोर्ड के एग्जाम्स के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए है। वर्ष 2026 में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कुछ विषयों के पेपर में संशोधित कार्यक्रम किया गया है। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल डाल दिया गया है। इस संशोधन में सिर्फ 3 पेपर्स में ही बदलाव देखने को मिला है, वही बाकी के विषयों की परीक्षाएं पहले से बताई गई तिथि के मुताबिक ही होगी।

क्या बदलाव किए गए है ?
Board Exam 2026: 10th क्लास की हिंदी की परीक्षा और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी 2026 को सुबह के समय में होगी। 12th के (इंटरमीडिएट) छात्रों की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को दोपहर के समय (2:00 बजे से शाम 5:15 बजे) होने वाली है। इसी के साथ 20 फरवरी 2026 को कक्षा 12 की संस्कृत परीक्षा सुबह की पाली के किया जाएगा।
UP Board Exam 2026: दो पालियों में होगी परीक्षाएं
Board Exam 2026: आपको बता दें, 2026 में होने वाले बोर्ड के एग्जाम्स को लेकर यूपी बोर्ड ने पूर्व में ही घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होंगी। जो के 2 पालियों में की जाएंगी। पहला सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे होने वाली है।
Read More: NEET SS 2025: जानें कौन कर सकता है आवेदन?







