Home » उत्तर प्रदेश » UP Gonda News: BLO व सहायक अध्यापक ने खाया जहर, इलाज के लिए लखनऊ रेफर

UP Gonda News: BLO व सहायक अध्यापक ने खाया जहर, इलाज के लिए लखनऊ रेफर

Gonda news

UP Gonda News: गोंडा जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा के सहायक अध्यापक व बीएलओ विपिन यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत नवाबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति देखते हुए गोंडा मेडिकल कॉलेज और बाद में बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। 

वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर BLO का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आरोप लगाते हुए कहते नजर आ रहे है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में तरबगंज SDM, नवाबगंज BDO और लेखपाल से परेशान होकर मैंने जहर खाया। वीडियो में BLO की पत्नी उनसे सवाल करते दिख रही। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि खबर इंडिया नहीं करता है। जबकि वीडियो सामने आने के बाद DM प्रियंका निरंजन ने दबाव का आरोप गलत बताते हुए कहा है कि BLO पारिवारिक समस्याओं की वजह से तनाव में थे। इसी कारण उन्होंने ये कदम उठाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

एसडीएम मौके पर पहुंचे 

घटना की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, गोंडा सदर एसडीएम अशोक कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और विपिन यादव की स्थिति की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लखनऊ में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की, जिसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें लखनऊ भेजा गया। इलाज के दौरान विपिन यादव का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान तरबगंज एसडीएम, नवाबगंज बीडीओ और लेखपाल उनकी ऊपर दबाव बना रहे थे। वीडियो में पत्नी सीमा यादव भी उनसे पूछताछ करती दिखाई दे रही हैं।

UP Gonda News: मामले की विस्तृत जांच में जुटा प्रशासन

हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। उनके अनुसार, मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान किसी भी कर्मचारी पर कोई दबाव नहीं डाला गया है। उन्होंने बताया कि विपिन यादव के बूथ पर लगभग 700 वोट थे, जिनमें से करीब 350 प्रपत्र वे पहले ही भर चुके थे और उनका काम संतोषजनक था। प्रशासन ने उन्हें बीएलओ ड्यूटी से हटा भी दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि पूरे प्रकरण में विपिन यादव की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लग रही है, जिसकी जांच कराई जा रही है। प्रशासन फिलहाल उनके इलाज और मामले की विस्तृत जांच में जुटा है।

ये भी पढ़े… Ram Mandir: ध्वजारोहण कार्यक्रम में CM योगी ने दोहराया नारा ‘लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे…’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल