ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » UP News: बलरामपुर में 3 कांस्टेबल निलंबित, शराब के नशे में महिला कांस्टेबल को गलत तरीके से छूने का आरोप

UP News: बलरामपुर में 3 कांस्टेबल निलंबित, शराब के नशे में महिला कांस्टेबल को गलत तरीके से छूने का आरोप

महिला सिपाही से छेड़खानी करने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले में महिला आरक्षी के साथ कथित दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों पर तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। देहात कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र और पन्नेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ज़ोन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा की गई, जो कि योगी सरकार की महिला सुरक्षा के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर स्पष्ट करती है।

अब पढ़े क्या है मामला?

शिकायत के अनुसार, घटना 15 मार्च को होली कार्यक्रम के दौरान देहात कोतवाली परिसर में हुई। सभी पुलिसकर्मी रंग खेलने और सांस्कृतिक गतिविधियों में व्यस्त थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महिला आरक्षी अपनी सहकर्मी पूजा भारती के आवास पर चली गई थीं। बाद में वे महिला हेल्प डेस्क में रखी चाबी लेने लौटीं, तभी तीनों आरोपी पुलिसकर्मी—अमित कुमार, शैलेंद्र और पन्नेलाल—कथित तौर पर नशे की हालत में वहाँ पहुंचे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्होंने रंग लगाने के बहाने उन्हें घेर लिया और जबरन रंग लगाने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर वह वहाँ से निकलने में सफल रहीं।

UP News: शिकायत के बाद भी पहले कार्रवाई में देरी

रात की उपस्थिति गणना के दौरान महिला आरक्षी ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन थाने स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया। बाद में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी और फिर मामला क्षेत्राधिकारी के पास भेजा गया, लेकिन कार्रवाई फिर भी लंबित रही। अंततः, महिला आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक से सीधे शिकायत की। एसपी ने मामले की गंभीरता देखते हुए एक विशेष टीम गठित की और तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार तिवारी ने पुष्टि की कि तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

योगी सरकार की महिला सुरक्षा नीति के तहत कार्रवाई

इस घटना में त्वरित निलंबन और मुकदमा दर्ज होने की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस नीति को दर्शाती है जिसके तहत प्रदेश में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। राज्य सरकार लगातार पुलिस विभाग को यह संदेश देती रही है कि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे आरोपी कोई भी हो तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… Bulandshahar News: शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान BJP कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी की मौत

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल