ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बीटेक पास बेटे ने माता-पिता की हत्या कर गोमती में फेंके शव, जौनपुर में सनसनी

बीटेक पास बेटे ने माता-पिता की हत्या कर गोमती में फेंके शव, जौनपुर में सनसनी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर की तलाशी ली, जहां से हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं। गोमती नदी में गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

Up news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक बीटेक पास युवक ने पारिवारिक विवाद और पैसों के लालच में अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए दोनों शवों को बोरों में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला?

जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी श्यामबहादुर रेलवे से एक साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपनी पत्नी बबीता देवी और इकलौते बेटे अंबेश कुमार के साथ तीन मंजिला मकान में रहते थे। अंबेश बीटेक करने के बाद कोलकाता में एक निजी कंपनी में अच्छी नौकरी कर रहा था। बाहर से यह परिवार खुशहाल और संपन्न नजर आता था, लेकिन अंदर ही अंदर संपत्ति और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।

Up news: गुमशुदगी की रिपोर्ट से खुला राज

इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक दंपती की बेटी वंदना देवी ने 13 दिसंबर को जफराबाद थाने में अपने माता-पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके माता-पिता 8 दिसंबर से लापता हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि माता-पिता को तलाशने की बात कहकर निकला बेटा अंबेश भी 12 दिसंबर से गायब हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर 15 दिसंबर को अंबेश को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की।

Up news: पूछताछ में कबूला जुर्म

पूछताछ के दौरान अंबेश ने जो सच बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने स्वीकार किया कि 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे माता-पिता से उसका विवाद हुआ था। गुस्से और संपत्ति के लालच में उसने घर में रखे सिलबट्टे से दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने दोनों शवों को बोरे में भरकर रात के अंधेरे में गोमती नदी में फेंक दिया।

शवों की तलाश जारी

Up news: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर की तलाशी ली, जहां से हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान और अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं। गोमती नदी में गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर खीरी में कांग्रेस का हल्लाबोल, भाजपा कार्यालय का घेराव कर केस को बताया ‘फर्जी’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल