ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर से अगवा दलित नाबालिग का महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का आरोप

मुजफ्फरनगर से अगवा दलित नाबालिग का महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग दलित लड़की के अपहरण जबरन धर्म परिवर्तन और रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 137(2) और 87 बीएनएस (किडनैपिंग और जबरन ले जाने से जुड़ी धाराएं) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Up news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग दलित लड़की के अपहरण जबरन धर्म परिवर्तन और रेप का मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बरामद कर लिया है जबकि आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की को मुस्लिम समुदाय के युवक मुदस्सिर ने कुछ दिन पहले बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को पहले राजस्थान के अजमेर शरीफ ले गया जहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और नाम बदलकर हयात रखा गया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया।

Up news: परिवार और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

लड़की के लापता होने के बाद परिवार ने आरोपी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बरामदगी में देरी होने के कारण पीड़ित परिवार ने कुछ हिंदू संगठनों के समर्थन से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया।

1800 किलोमीटर दूर मिली नाबालिग, आरोपी दबोचा गया

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 5 दिसंबर की रात को मिमलाना गांव से नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस की कई टीमें गठित की गईं।

लगभग 8 से 9 दिन की लगातार तलाशी के बाद लड़की को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से सकुशल बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी मुदस्सिर को रुड़की रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

Up news: पहचान बदलने और धर्म परिवर्तन के नए खुलासे

सीओ मिश्रा के अनुसार पीड़िता के बयान में सामने आया है कि उसे अजमेर शरीफ ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया गया और नया नाम हयात दिया गया। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए। पुलिस अब धर्म परिवर्तन से जुड़े तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है।

मामले में कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Up news: पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 137(2) और 87 बीएनएस (किडनैपिंग और जबरन ले जाने से जुड़ी धाराएं) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही बाल यौन शोषण से संबंधित धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

Report By: Yash Mittal

 

यह भी पढ़ें: बीटेक पास बेटे ने माता-पिता की हत्या कर गोमती में फेंके शव, जौनपुर में सनसनी

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल