Home » उत्तर प्रदेश » UP NEWS: आज़म खान पर कानूनी शिकंजा और कसा – दोबारा जेल की राह, बेटे अब्दुल्ला भी दोषी; सपा पर बढ़ा दबाव

UP NEWS: आज़म खान पर कानूनी शिकंजा और कसा – दोबारा जेल की राह, बेटे अब्दुल्ला भी दोषी; सपा पर बढ़ा दबाव

UP NEWS: सपा नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म के खिलाफ एक बार फिर कानून ने सख्त रुख दिखाया है। फर्जी पैन कार्ड मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों को दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की सजा सुना दी। फैसले के बाद कोर्ट परिसर से ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया, जिससे सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

दोनों को एक बार फिर जेल जाना होगा

यह फैसला उस समय आया है, जब आज़म खान अभी दो महीने पहले ही सीतापुर जेल से बाहर आए थे, जबकि बेटे अब्दुल्ला भी इस साल की शुरुआत में ही लंबे समय बाद जेल से रिहा हुए थे। ताज़ा सजा का मतलब है कि दोनों को एक बार फिर जेल जाना होगा- और यह आज़म खान के राजनीतिक भविष्य पर सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

UP NEWS: क्या था पूरा मामला-

यह केस 2019 में तब शुरू हुआ था, जब भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि अब्दुल्ला आज़म ने दो अलग-अलग जन्मतिथियों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए। आरोप था कि 2017 के विधानसभा चुनाव के समय वे उम्र की पात्रता पूरी नहीं कर रहे थे, इसलिए गलत जन्मतिथि दिखाकर एक दूसरा पैन कार्ड तैयार कराया गया। आकाश सक्सेना ने कहा कि कोर्ट का फैसला “सत्य की जीत” है और आगे आने वाले मामलों में भी यही परिणाम देखने को मिलेगा।

UP NEWS: कई कोर्टों में कानूनी लड़ाइयाँ- राहत कम, झटके ज़्यादा

अब्दुल्ला आज़म ने मामले को हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दी, लेकिन दोनों जगह से राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अब जब ट्रायल पूरा हो चुका है, तो दखल संभव नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि इसी महीने एक अन्य मामले में आज़म खान को राहत मिली थी, जब भड़काऊ भाषण केस में साक्ष्य न मिलने पर उन्हें बरी कर दिया गया था। लेकिन नए फैसले ने सारी राहतों पर फिर से भारी असर डाल दिया है।

राजनीतिक मायने-सपा को करारा झटका

आजम खान सपा के कद्दावर मुस्लिम चेहरे रहे हैं, और लगातार कानूनी कार्रवाइयों का असर पार्टी की रणनीति और सामाजिक समीकरणों पर सीधा पड़ता है। खासतौर पर यूपी की राजनीति में, जहां आज़म खान को लक्ष्य बनाकर भाजपा लगातार आक्रामक मोर्चेबंदी करती रही है। यह फैसला न सिर्फ आज़म और अब्दुल्ला की राजनीति को गहरा आघात देता है, बल्कि सपा के लिए आने वाले चुनावों में एक बड़ा चुनौतीपूर्ण संकेत भी है।

ये भी पढ़े.. BIHAR NEWS: बिहार में तेजस्वी बनाम रोहिणी विवाद गहराया; जदयू बोला-‘बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे तेजस्वी’

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल