UP News: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव प्रचार से लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर अचानक तेज बारिश और खराब मौसम की चपेट में आ गया, जिसके चलते पायलट को खेत में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। सौभाग्य से इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई।
आप सभी के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूँ। pic.twitter.com/p8UNa3QXop
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) October 30, 2025
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
UP News: हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर खेत में सुरक्षित उतर चुका है और आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। पायलट और इंजीनियर की त्वरित समझदारी से यह बड़ा हादसा टल गया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि इस हादसे से ठीक पहले एक मुस्लिम बच्ची उनसे फोटो खिंचवाने की जिद कर रही थी, और उन्हें विश्वास है कि उस बच्ची की दुआओं की वजह से ही वे सुरक्षित बचे।
????पटना, बिहार
आज पटना एयरपोर्ट पर एक छोटे से मुस्लिम बच्चे ने प्यार से फोटो की जिद्द की – उसकी मासूमियत ने दिल छू लिया। pic.twitter.com/3v5yxqA1Z7
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) October 30, 2025
जनसभा करने पहुंचे थे बृजभूषण
UP News: आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट पर जनसभा करने पहुंचे थे। वहां से दिनारा विधानसभा की ओर रवाना होते समय अचानक मौसम बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने लगी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पास के खेत में लैंडिंग की, जिससे सभी लोग सुरक्षित बच गए। साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने खुद एक वीडियो जारी कर अपनी और टीम की कुशलक्षेम की जानकारी दी तथा सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: ‘चिराग अभी बुझा नहीं’, राजनीति से लेकर भविष्य की रणनीति पर बोले आजम खान







