UP News: कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 72 परिवारों को नए फ्लैटों की चाबियां सौंपीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया किसी का नहीं होता, वह सिर्फ गरीबों का शोषण करता है। लेकिन अब युग बदल चुका है। जो जमीन पहले माफियाओं के कब्जे में थी, अब वह गरीबों के नाम हो गई है।
संदेश स्पष्ट है…
अगर गरीबों की व किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर समाज को धमकाने का कार्य करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
आज लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई… pic.twitter.com/gNmE1FXvzT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ की यह भूमि कभी माफियाओं के कब्जे में थी, लेकिन आज यहां गरीबों के लिए मकान बने हैं। मेरी इच्छा थी कि जब माफियाओं से यह जमीन खाली कराई जाएगी, तो इस पर गरीबों का घर बने। माफिया के कब्जे से मुक्त भूमि जनकल्याण की प्रतीक बने। इसमें एक संदेश भी है- अगर गरीब, सरकार या सार्वजनिक संपत्ति पर माफिया ने कब्जा किया तो उसका यही हश्र होगा, जो लखनऊ और प्रयागराज में हमने किया। आगे कड़े लहजे में योगी ने कहा कि यह उन लोगों के लिए संदेश है, जो माफियाओं को अपना संरक्षक मानते हैं। उनकी कब्रों पर जाकर ‘फातिहा’ पढ़ते हैं और गरीबों का शोषण करवाते हैं। उत्तर प्रदेश में अब ऐसा नहीं चलेगा। जो गरीबों, व्यापारियों या बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनेंगे, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।
धमकाने वालों को लेने के देने पड़ जाएंगे
UP News: सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई गरीबों की जमीन पर कब्जा करेगा, अगर कोई सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करके समाज को डराने-धमकाने का काम करेगा, तो लेने के देने पड़ जाएंगे। यह सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है। यही नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान है, जहां विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम है।
सीएम ने भेंट किया सामान
UP News: इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया, नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया और चॉकलेट बांटी। इस दौरान आवास परिसर में सीएम योगी ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर, टिकरी, सुखतीर्थ, बदायूं, प्रयागराज, काशी, और अयोध्या में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। काशी में सायं देव दीपावली पर देवता दीप जलाएंगे। इस पावन अवसर पर लखनऊ में माफिया से मुक्त भूमि पर लाभार्थियों को आवास देना सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि इस प्राइम लोकेशन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 10.70 लाख में फ्लैट दिए, इसकी कीमत बाजार में करीब 1 करोड़ रुपए है।
अब उत्तर प्रदेश में ‘माफिया वृत्ति’ कभी नहीं पनप पाएगी… pic.twitter.com/GOT0IbHtV0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
बिना झुके माफियाओं पर कार्रवाई की
UP News: माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से तय किया था कि यूपी की नकारात्मक छवि बदलेंगे। अपराध-अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू करेंगे। 8.5 वर्षों में बिना रुके, बिना झुके माफियाओं पर कार्रवाई की। माफिया संविधान का अपमान करते, कानून का मजाक उड़ाते, अधिकारी भी उनके सामने झुक जाते थे। यही नहीं पूर्व सरकारें भी ऐसे माफियाओं के सामने घुटने टेकती थीं। पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, बुंदेलखंड क्षेत्र और हर जगह माफिया हावी थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीरो टॉलरेंस की नीति ने इन माफियाओं की कमर तोड़ दी। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो माफिया को सहानुभूति देते हैं, वे प्रदेश की क्षति कर रहे हैं। जालिम माफिया किसी के नहीं हैं इनसे गरीब, शोषित, व्यापारी, बहन-बेटियां सब असुरक्षित हैं। सरकार ऐसे माफियाओं और उन्हें प्रक्षय देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग माफियाओं को शागिर्द बनाते थे और गरीबों का शोषण करवाते। आज उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं।







