UP News: माफिया मुख्तार अंसारी की ज़मीन पर बने घरों की चाबियाँ अब उनके नए मालिकों के हवाले कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद आज बुधवार को 72 परिवारों को इन घरों की चाबी सौंपी। चाबी मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती देखी गई। लखनऊ के सोनू कनौजिया इस मौके पर भावुक हो गए और उन्होंने शायरी के जरिए मुख्यमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं सोनू की शायरी सुन सीएम योगी खिलखिलाकर हंसने लगे पड़े और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। इस बीच अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अपराध करने वाले बदमाशों को कड़ी चेतावनी देते हुए कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया कभी नहीं पनप पाएगा।
कानून का मजाक उड़ाते थे माफिया
UP News: माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से तय किया था कि यूपी की नकारात्मक छवि बदलेंगे। अपराध-अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू करेंगे। 8.5 वर्षों में बिना रुके, बिना झुके माफियाओं पर कार्रवाई की। माफिया संविधान का अपमान करते, कानून का मजाक उड़ाते, अधिकारी भी उनके सामने झुक जाते थे। यही नहीं पूर्व सरकारें भी ऐसे माफियाओं के सामने घुटने टेकती थीं। पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, बुंदेलखंड क्षेत्र और हर जगह माफिया हावी थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है।
माफियाओं की कमर तोड़ दी
UP News: सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जीरो टॉलरेंस की नीति ने इन माफियाओं की कमर तोड़ दी। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो माफिया को सहानुभूति देते हैं, वे प्रदेश की क्षति कर रहे हैं। जालिम माफिया किसी के नहीं हैं इनसे गरीब, शोषित, व्यापारी, बहन-बेटियां सब असुरक्षित हैं। सरकार ऐसे माफियाओं और उन्हें प्रक्षय देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग माफियाओं को शागिर्द बनाते थे और गरीबों का शोषण करवाते। आज उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं।
आगे सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि यह उन लोगों के लिए संदेश है, जो माफियाओं को अपना संरक्षक मानते हैं। उनकी कब्रों पर जाकर ‘फातिहा’ पढ़ते हैं और गरीबों का शोषण करवाते हैं। उत्तर प्रदेश में अब ऐसा नहीं चलेगा। जो गरीबों, व्यापारियों या बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनेंगे, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़े… UP News: माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध कब्जे वाली जमीन पर 72 गरीब परिवारों को CM योगी ने दिए नए घर







