Up news: उत्तर प्रदेश सरकार साल 2026 की शुरुआत में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश के 5 जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जहां प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां मौके पर ही युवाओं को नौकरी का अवसर देंगी। सरकार के मुताबिक इन मेलों के जरिए करीब एक लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेला
यह रोजगार मेले उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण, उद्योगों की भागीदारी और रोजगार मेलों को एक साथ जोड़कर युवाओं को सीधे नौकरी से जोड़ना है। इसी कड़ी में साल 2026 की शुरुआत में प्रदेश के 5 अलग-अलग जिलों में मंडल स्तरीय रोजगार मेले लगाए जाएंगे।
Up news: मौके पर ही मिलेगा ऑफर लेटर
रोजगार मेलों की खास बात यह होगी कि चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर दिया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन रोकना चाहती है।
Up news: सीएम योगी के मार्गदर्शन में योजना
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में कौशल प्रशिक्षण को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षण पूरा होते ही युवाओं को सीधे रोजगार मिल सके।
औसतन 100 कंपनियां लेंगी हिस्सा
प्रत्येक रोजगार मेले में औसतन 100 कंपनियों के भाग लेने की संभावना है, जिससे करीब 20 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। इस तरह पांचों रोजगार मेलों के माध्यम से कुल एक लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
अब तक लाखों युवाओं को मिल चुका रोजगार
Up news: सरकार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत अब तक आयोजित 1,624 रोजगार मेलों के जरिए 2.26 लाख से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: रालोद छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए राव केसर







