Up news: प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र स्थित जीटीबी नगर में रहने वाले मोहम्मद तरुक ने फर्जी मेडिकल डिग्री और मार्कशीट बनाने का पूरा वर्कशॉप बना रखा था। उसके पास कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य उपकरण मौजूद थे, जिनकी मदद से वह अलग-अलग कॉलेजों के नाम पर BAMS की फर्जी डिग्रियां तैयार करता था। तरुक अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों को फर्जी डिग्रियां दे चुका था। इसके बदले वह हर व्यक्ति से 6-6 लाख रुपये अपने बैंक खाते में लेता था।
किन यूनिवर्सिटीज़ के नाम पर बनाई गईं फर्जी डिग्रियां
जांच में सामने आया कि तरुक का फर्जीवाड़ा यहीं नहीं रुका। उसने खुद की फर्जी डिग्री – Electro Homeopathy Medical Research Development of India के नाम पर, अपनी पत्नी राशिदा परवीन की फर्जी BAMS डिग्री – उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, देहरादून के नाम से तैयार की थी। इन्हीं डिग्रियों के आधार पर वह खुद क्लिनिक चला रहा था और लोगों का इलाज कर रहा था।
Up news: STF की रेड में बड़ा खुलासा
STF जब आरोपी के क्लिनिक पहुंची, तो वहां से 50 से ज्यादा अलग-अलग कॉलेजों की फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बरामद हुईं। कंप्यूटर की जांच में भी बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र और डिग्रियां सेव मिलीं, जिन्हें STF ने जब्त कर लिया।
कैसे हुआ पूरे रैकेट का पर्दाफाश
इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र से हुआ। यहां रहने वाले ब्रह्मानंद ने तरुक से 6 लाख रुपये देकर BAMS की फर्जी डिग्री बनवाई थी और उसी के आधार पर अपना क्लिनिक खोल लिया था। इलाज के दौरान एक गंभीर मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मामले की शिकायत CMO कार्यालय में की गई। जांच शुरू हुई तो ब्रह्मानंद टूट गया और उसने STF के सामने पूरे फर्जी डिग्री रैकेट का खुलासा कर दिया।
Up news: STF की घेराबंदी और गिरफ्तारी
ब्रह्मानंद की लिखित शिकायत के बाद STF ने टीम बनाकर करेली स्थित तरुक के क्लिनिक पर रेड की। रेड के दौरान STF ने पूरी घेराबंदी की ताकि आरोपी फरार न हो सके। STF दरोगा गुलजार सिंह यूनिट के प्रभंजन पांडे और अजय सिंह ने क्लिनिक के अंदर कार्रवाई की, जबकि दूसरी टीम ने बाहर से मोर्चा संभाला। आरोपी को भनक तक नहीं लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
65 फर्जी डिग्री और मार्कशीट बरामद
Up news: STF ने आरोपी मोहम्मद तरुक के पास से कुल 65 फर्जी मेडिकल डिग्री और मार्कशीट बरामद की हैं। मामले में आगे की जांच जारी है और यह आशंका जताई जा रही है कि नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 7 दिन में करेंगे एक्स का एल्गोरिदम सार्वजनिक







