UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कड़ा संदेश जारी करते हुए करते हुए संवेदनशील स्थलों पर ‘रील’ बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी जिनका ध्यान जनसेवा की बजाय रील बनाने में लगा है, उन्हें सुरक्षा और व्यवस्था के अहम कार्यों पर तैनात नहीं किया जाएगा। लेकिन सीएम योगी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दो महिला पुलिसकर्मियों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जिससे साफ पता लगता है कि इन महिला पुलिसकर्मियों को न तो सीएम योगी के आदेश की प्रवाह है और ना ही पुलिस की छवी की।
X पर वायरल हुआ वीडियो
UP News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर ये वीडियो कल्पना श्रीवास्तव नामक महिला ने शेयर किया है। जिसमें महिला पुलिसकर्मी वर्दी में रील मनाती नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा है ‘साईकिल यू पी में दौड़ेगी जब आवे अखिलेश भैया’ हांलाकि वायरल वीडियो की पुष्टि खबर इंडिया नहीं करता है। फिलहाल, वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है लोग @dgpup पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
साईकिल यू पी में दौड़ेगी जब आवे अखिलेश भैया”
योगी जी के आदेश के बाद भी रिबाजी रुक नहीं रहीं है और @dgpup इसपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहें.? pic.twitter.com/MFEcV6U7PI
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) November 5, 2025
वर्दी की गरिमा को आघात पहुँचाता है चलन
UP News: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा था कि यह चलन वर्दी की गरिमा को आघात पहुँचाता है। सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ड्यूटी के समय कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल से रील या वीडियो न बनाए। वर्दी पहने व्यक्ति का हर कदम जनता के विश्वास का प्रतीक होता है, इसलिए उसमें हल्कापन या दिखावा नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जो पुलिसकर्मी इस नियम का उल्लंघन करते पाए जाएँ, उन्हें संवेदनशील ड्यूटी पॉइंट्स से तुरंत हटाया जाए।







