Up news: सीतापुर में गुरुवार को आईजी रेंज लखनऊ किरण एस का दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, कंप्यूटर लैब और पुलिस रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। आईजी ने दधीचि सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की, जहां उन्होंने बीट पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। बैठक में आईजी किरण एस ने बीट पुलिसिंग को तकनीक से जोड़ने की बात कही और यक्ष एप के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीड़ितों का पैसा वापस दिलाना पुलिस की प्राथमिकता: आईजी
मीडिया से बातचीत में आईजी रेंज लखनऊ किरण एस ने कहा कि साइबर फ्रॉड के मामलों में पीड़ितों का पैसा वापस दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ठगी की रकम को समय रहते रोकने के लिए पैसों को फ्रिज कराने की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि पीड़ितों को जल्द राहत मिल सके।
Up news: यक्ष एप से होगी बीट पुलिसिंग और मजबूत
आईजी ने बताया कि यक्ष एप थानों में पहले रजिस्टर आधारित कार्यप्रणाली को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का माध्यम है। बीट पुलिसिंग की नींव बीट आरक्षी होता है और इस एप के जरिए उसे यह स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि उसे किस क्षेत्र में क्या-क्या जिम्मेदारियां निभानी हैं। इस एप के माध्यम से हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी, टॉप-10 अपराधियों की चेकिंग और शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन किया जाएगा। पहले यह प्रक्रिया केवल एक थाने तक सीमित रहती थी, लेकिन अब पूरा जिला, रेंज, जोन और प्रदेश इस एप से आपस में जुड़ गया है।
हिस्ट्रीशीटरों का डेटा होगा प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन
Up news: आईजी ने बताया कि यक्ष एप के जरिए जिले के सभी हिस्ट्रीशीटरों का पूरा डेटा प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन किया जाएगा। इससे अपराधियों पर निगरानी और उनके खिलाफ कार्रवाई पहले से कहीं ज्यादा प्रभावी और तेज हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार







