Up news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिन्दू डिग्री कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट सेमिस्टर के छात्र फरहाद अली को उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्रों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। अब इस खौफनाक वारदात के पीछे की वजह का खुलासा हो गया है।
होशियार होना बना वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाली बात कबूल की है। आरोपियों का कहना है कि फरहाद पढ़ाई में होशियार था और कॉलेज में सभी उसे पसंद करते थे। शिक्षक हों या छात्र, हर कोई उससे बातचीत करता था। इसी बात से जलन में आकर आरुष और दीपक ने फरहाद को आग लगाने की साजिश रची।
Up news: परीक्षा के बाद हुई वारदात
पीड़ित फरहाद अली (21) ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर परीक्षा देकर दोस्तों के साथ बाहर निकल रहा था। इसी दौरान कॉलेज का छात्र आरुष वहां आया, एक सफेद बोतल से उसकी पैंट पर कुछ डाला और लाइटर से आग लगा दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। फरहाद को नहीं पता था कि बोतल में पेट्रोल था।
साथियों ने बुझाई आग
घटना के वक्त मौजूद दीपक और प्रियांशु ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फरहाद को अस्पताल पहुंचाया। दीपक ने बताया कि वे सभी परीक्षा के बाद मैच खेलने की योजना बना रहे थे, तभी अचानक चीख सुनाई दी और फरहाद की पैंट में आग लगी हुई थी।
पीड़ित बोला– मेरा किसी से विवाद नहीं
फरहाद ने कहा कि उसका किसी भी छात्र से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी। वह पिछले डेढ़ साल से कॉलेज में पढ़ रहा है और सभी से अच्छे संबंध थे। उसे अब तक समझ नहीं आ रहा कि उसके साथ ऐसा क्यों किया गया।
Up news: पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस कॉलेज पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ के बाद आरुष और दीपक को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने जलन की वजह से घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
सबूत भी बरामद
Up news: एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से पेट्रोल की बोतल, लाइटर और जली हुई पैंट बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अफसर बने अतिरिक्त मुख्य सचिव







