UP News: बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे-731 पर स्थित गोतौना टोल प्लाजा एक बार फिर विवादों में घिर गया है। यहां प्रतापगढ़ निवासी अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ टोलकर्मी एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला से जुड़ा है, जिन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में त्वरित कार्रवाई की। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत के आधार पर हैदरगढ़ पुलिस ने पांच नामजद और दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अब तक तीन टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
UP News: पहले भी विवादों में रहा है टोल प्लाजा
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब गोतौना टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी यात्रियों के साथ विवाद और हाथापाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे टोल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं।

वहीं इस घटना को लेकर टोल प्लाजा के मैनेजर ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संबंधित वाहन 30 दिसंबर को भी टोल टैक्स दिए बिना गेट तोड़कर निकल गया था। उस दौरान वाहन को रोकने का प्रयास कर रहे एक टोलकर्मी को चोट भी आई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। मैनेजर के अनुसार, बुधवार को वही वाहन दोबारा बिना टोल टैक्स दिए निकलने की कोशिश कर रहा था, जिस पर टोल कर्मियों ने आपत्ति जताई और इसी दौरान विवाद बढ़ गया।
पुलिस का बयान
इस मामले में हैदरगढ़ कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन टोल कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… आस्था या चमत्कार? बिजनौर के हनुमान मंदिर में कुत्ते की 4 दिन से चल रही परिक्रमा ने बढ़ाई हलचल







