Up News: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जनपद–एक व्यंजन’ (ODOC) योजना का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक जिले के पारंपरिक और विशिष्ट व्यंजनों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है, जिससे स्थानीय संस्कृति के साथ-साथ रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले।
एक जनपद एक व्यंजन से सांस्कृतिक पहचान को मजबूती
इस योजना के तहत अब उत्तर प्रदेश के सभी जनपद अपने खास व्यंजनों के लिए जाने जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसने लोगों को योजना के उद्देश्य और महत्व से परिचित कराया। मंच से ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।
Up News: प्रतिभाओं और जिलाधिकारियों का सम्मान
मुख्य समारोह में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली पांच विशिष्ट प्रतिभाओं को 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच जनपदों के जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। यह पहल युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
नई योजनाओं का शुभारंभ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अमित शाह ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। समारोह में ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी संस्कृतियों का सुंदर संगम देखने को मिला। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्रतिभा और विकास की दिशा में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।







