Home » उत्तर प्रदेश » UP News: गलतफहमी में आपा खो बैठे चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बाइक सवार युवक की पिटाई का आरोप

UP News: गलतफहमी में आपा खो बैठे चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बाइक सवार युवक की पिटाई का आरोप

kannauj Police

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से पुलिस की बर्बरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी चौकी इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीट दिया। युवक का नाम भाजपा विधायक कैलाश सिंह राजपूत से मिलता-जुलता होने पर चौकी इंचार्ज भड़क गए और युवक पर लाठियां बरसा दीं। घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया और खुद भाजपा विधायक थाने पहुंच गए।

अब जानें मामला…

UP News: ये मामला बीती शाम का है, जब खडिनी चौकी इंचार्ज अंकित यादव टीम के साथ बाइक चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान नगला गूड़ा निवासी युवक कैलाश सिंह राजपूत वहां से गुजरा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। चेकिंग के दौरान बहस हुई और जब युवक ने अपना नाम बताया कैलाश सिंह राजपू तो चौकी इंचार्ज ने समझा कि युवक विधायक का नाम बताकर धौंस जमाना चाहता है। इसी ग़लतफ़हमी में चौकी इंचार्ज आपा खो बैठे और लाठियों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीटे जाने से युवक की हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली, ग्रामीणों की भीड़ थाने पर जमा हो गई। कुछ ही देर में भाजपा विधायक कैलाश राजपूत भी मौके पर पहुंचे और पुलिस पर गुंडई का आरोप लगाया।

निलंबित हुए पुलिसकर्मी

UP News: विधायक ने कहा कि युवक को 50 लाठियां मारी गईं, यहां तक कि उसकी हालत ऐसी हो गई कि पेशाब तक निकल गया। थाने में देर रात तक हंगामा चलता रहा। विधायक ने मौके से ही एसपी बिनोद कुमार को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खडिनी चौकी इंचार्ज अंकित यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव और विशाल मिश्रा को निलंबित कर दिया है। मामले में एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… DSP Rishikant Shukla: BA पास लेकिन ‘शातिर दिमाग’, जानें कौन है 100 से 300 करोड़ की कमाई करने वाले DSP?

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल