UP News: जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना फुरसतगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा और 12 बोर के 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ताज मोहम्मद उर्फ ननकू पुत्र मोहम्मद हबीब, निवासी पूरे तुराब मजरे बसौनी, थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी बताया। अभियुक्त की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना फुरसतगंज में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ जनपद अमेठी के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कुल छह मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिससे वह शातिर अपराधी के रूप में चिन्हित है।
UP News: पुलिस अधिकारियों ने मामले में क्या बताया?
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शरदचन्द्र मिश्र, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह और कांस्टेबल विनय कुमार गौतम शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
Report By: अंजनी मिश्रा
ये भी पढ़े… मोहम्मदी के रेताहरा में ‘सफेद बालू’ का काला खेल, खेतों का सीना चीर रहे खनन माफिया







