Up news: कोतवाली कोंच क्षेत्र में दर्ज युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है।
कैसे सामने आया मामला
यह मामला 20 जनवरी 2026 का है, जब पीड़ित पिता ने कोतवाली कोंच में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को रिज़वान मंसूरी उर्फ़ छोटू टाइगर, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोंच, बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
Up news: तहरीर के आधार पर कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
Up news: युवती बरामद, मेडिकल परीक्षण
पुलिस ने अपहृत युवती को सुरक्षित बरामद कर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद उसके बयान दर्ज कराने के लिए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
जांच जारी
Up news: पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहन विवेचना की जा रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार जारी है।
यह भी पढ़ें: धनबाद से रचा गया था ओडिशा बैंक लूट का मास्टर प्लान, 20 किलो सोना बरामद







