UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां जुनैद नामक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो को जुनैद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
UP News: वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी और आरोपी की तलाश में तत्परता दिखाई। सीतापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी का मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सामग्री जब्त कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में यह मामला अपराध की प्रवृत्ति और राज्य की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाला माना गया है।
वायरल वीडियो में जुनैद क्या कहा ?
UP News: वायरल वीडियो में जुनैद को ये कहते सुना जा रहा है कि “मैं ‘I Love Muhammad’ कहूंगा, योगी-मोदी में दम है तो बचके दिखाएं। मैं मोदी को मारने आ रहा हूं।” इसके अलावा, वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक हालिया बयान पर भी युवक द्वारा आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र के बीड जिले में एक जनसभा के दौरान जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। उस घटना में भी ‘I Love Mohammad’ लिखे पोस्टर के साथ मंच से आपत्तिजनक बयान दिए गए थे।
ये भी पढ़े… UP News: IAS सुरेंद्र सिंह को क्यों बनाया गया सीएम योगी का सचिव? जानें क्या रही बड़ी वजह