UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे को थप्पड़ मारने के आरोप में थाने में तैनात सिपाही विकास यादव को एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने निलंबित कर दिया। यह घटना बांस बरौलिया गांव की बताई जा रही है।
अब जानें क्या है मामला…
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजकमल का आठ वर्षीय बेटा आयुष अपने पिता की टायर पंक्चर की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सिपाही विकास यादव वहां पहुंचा और बाइक में हवा भरने के लिए कहा। बच्चे द्वारा मना किए जाने पर सिपाही ने कथित तौर पर उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे बच्चा मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलने के बाद मामला जिला मुख्यालय तक पहुंचा। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. हृदेश कठेरिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई।

UP News: देर रात तक चलता रहा बचाव
बताया जा रहा है कि देर रात तक सीओ बिल्सी संजीव कुमार परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते रहे, वहीं सिपाही को बेगुनाह बताते हुए मामले को गलतफहमी का नतीजा बताया गया। एक अन्य पक्ष के अनुसार, सिपाही विकास यादव राजकमल के घर एक पुराने पारिवारिक विवाद की जांच के सिलसिले में गया था। राजकमल और उसके पिता ओमप्रकाश के बीच विवाद की शिकायत पहले थाने में दर्ज थी। जांच के दौरान आयुष मोबाइल चला रहा था, जिस पर सिपाही को लगा कि बच्चा उसका वीडियो बना रहा है। इसी गलतफहमी में उसने बच्चे को थप्पड़ मार दिया।
फिलहाल, सिपाही के निलंबन के साथ मामले की जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… सुरक्षा में सेंध! देवबंद में वंदे भारत एक्सप्रेस पर किसने किया पथराव? आरोपियों की तलाश में योगी की पुलिस







