Up news: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाला एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने सामाजिक दबाव या गुस्से की बजाय ऐसा फैसला लिया, जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव का है। गांव निवासी आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बेटे हुए। लेकिन बीते कुछ समय से पिंकी का गांव के ही अमित शर्मा से प्रेम संबंध चल रहा था। बीते शनिवार की रात आशीष ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। रविवार को पूरे दिन थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली, लेकिन पिंकी अपने फैसले पर अड़ी रही। उसने साफ कह दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी अमित के साथ ही रहना चाहती है।
Up news: मंदिर में कराई गई शादी
पत्नी की जिद और हालात को देखते हुए आशीष तिवारी ने चौंकाने वाला फैसला लिया। उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी अमित शर्मा से अमरगढ़ स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में करवा दी। अमित शर्मा दिलीपपुर थाना क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का रहने वाला है। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंदिर में सिंदूरदान और विवाह की रस्में होती दिखाई दे रही हैं।
बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार
Up news: इस पूरे घटनाक्रम में सबसे भावुक पल तब आया, जब दोनों छोटे बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने से मना कर दिया। आशीष और पिंकी के दो बेटे अभिनव (7 साल) और अनुराग (4 साल) ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया। मां के जाने के वक्त बच्चों का यह निर्णय वहां मौजूद लोगों को भावुक कर गया।फिलहाल, यह अनोखी शादी और पति के असामान्य फैसले को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: साइबर सुरक्षा के वैश्विक मंच पर दिखेगी यूपी की ताकत, तेल अवीव में गूंजेगा ‘साइबर सेफ उत्तर प्रदेश’







