ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ‘तीसरी बार भी कमल खिलेगा’, यूपी में प्रचंड बहुमत का दावा- केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष को खुला चैलेंज

‘तीसरी बार भी कमल खिलेगा’, यूपी में प्रचंड बहुमत का दावा- केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष को खुला चैलेंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

up news: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चाहे जिस नेतृत्व में चुनाव लड़ें, लेकिन अंततः कमल खिलकर ही रहेगा।

विपक्ष पर तीखा हमला

वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,“कांग्रेस प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव या जिसे भी चाहें आगे करें। जिन-जिन को जोड़ना है, जोड़ लें। लेकिन उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय भाजपा का है और पार्टी वर्तमान ही नहीं, भविष्य की राजनीति भी तय कर रही है।

up news: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में खेल आयोजन की सराहना

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के सफल आयोजन की सराहना की।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और आयोजन समिति के प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी दी कि पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम विजेता बनी, जबकि केरल उपविजेता रहा।

जी रामजी अधिनियम–2025 पर बड़ा बयान

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जी रामजी अधिनियम–2025 को गांवों के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेगा, भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगाएगा और मनरेगा को स्मार्ट गांव मॉडल की ओर ले जाएगा।

up news: ग्रामीण रोजगार और डिजिटल पारदर्शिता पर जोर

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि नए अधिनियम के तहत ग्रामीण श्रमिकों को अब 100 की जगह 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी और मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास मानकों के आधार पर ए, बी और सी श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे सभी गांवों को समान विकास का अवसर मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि गांवों की बेहतर योजना के लिए पीएम गति शक्ति, जीआईएस और आधुनिक आईटी टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम, जीआईएस मोबाइल एप और फेस रीडिंग तकनीक लागू की जाएगी। जॉब कार्ड अब तीन वर्षों के लिए बनाए जाएंगे।

भाजपा ही वर्तमान और भविष्य: मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि भाजपा ही वर्तमान और भविष्य की पार्टी है। उन्होंने कहा,“विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित गांव का जो रोडमैप भाजपा ने तैयार किया है, वही आने वाले समय में प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”

ये भी पढ़े… ‘लालू परिवार के अपराधों की फेहरिस्त लंबी, आगे और सजा तय’: लैंड फॉर जॉब केस पर संजय सरावगी का बड़ा हमला

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल