Up news: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम के चक्कर में एक भांजी ने अपने ही मामा-मामी के भरोसे को तार-तार कर दिया। युवती पर आरोप है कि वह छह महीनों तक घर से कीमती गहने चोरी कर अपने प्रेमी को देती रही। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर में गहने लगातार कम होने लगे और परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Up news: कैसे सामने आया मामला?
यह घटना इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के इंद्रावखी गांव की है। पुलिस ने घर में हुई चोरी की जांच की तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। भांजी, जो अक्सर अपने मामा के घर आती-जाती थी, ने भरोसे का फायदा उठाया और धीरे-धीरे मामी के सारे कीमती गहने उड़ा डाले। जांच में पता चला कि, मामी तिजोरी से गहने निकालने-रखने का काम भांजी के सामने ही करती थीं। भांजी को तिजोरी की चाबी और लोकेशन दोनों की जानकारी थी। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने 30 लाख रुपये के जेवर प्रेमी को दे दिए।
कैसे की जाती थी चोरी?
पुलिस के मुताबिक, भांजी हर बार थोड़ा-थोड़ा करके गहने निकालती और अपने प्रेमी तक पहुंचा देती थी। छह महीनों में उसने लगभग पूरी तिजोरी खाली कर दी। परिवार को शक तब हुआ जब गहनों की संख्या लगातार कम होती गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, युवती और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किए गए सभी 30 लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें: Tiger Smuggler: आखिर पकड़ी गई 10 साल से वांटेड ‘बाघ तस्कर’, भारत-चीन सीमा पर बड़ी कार्यवाही







