Up news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। वायरल वीडियो में कुछ बुर्का पहनी छात्राएं एक हिंदू छात्रा को बुर्का पहनने के लिए कहती नजर आ रही हैं। वीडियो में छात्रा पहले हिचकिचाती है और मना करती है, लेकिन सहेलियां उसे यह कहते हुए समझाती हैं कि “पहन ले, अच्छी लगेगी।” इसके बाद छात्रा को बुर्का पहना दिया जाता है। यह घटना मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र की साहुकुंज कॉलोनी की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सभी छात्राएं कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही थीं, तभी यह घटनाक्रम हुआ। वीडियो कथित तौर पर 20 दिसंबर 2025 का है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Up news: वीडियो को लेकर बढ़ी चर्चा, प्रशासन सतर्क
वीडियो सामने आने के बाद इसे लेकर सांप्रदायिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं द्वारा किए गए हुड़दंग का प्रतीत होता है, जिसे कुछ लोगों ने धार्मिक रंग देने की कोशिश की है।
पुलिस कर रही है जांच, पहचान की कोशिश जारी
Up news: इस पूरे मामले पर बिलारी के एसडीएम विनय कुमार ने बताया कि साहुकुंज कॉलोनी के कुछ स्थानीय निवासी तहसील कार्यालय पहुंचे थे और क्षेत्र में चल रहे एक कोचिंग सेंटर को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में विद्यार्थियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई गई थी। एसडीएम ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रही छात्राओं की पहचान की कोशिश की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: लश्कर कमांडर ने माना भारत का सबसे बड़ा हमला, पाकिस्तान में मची खलबली







