Up news: उत्तर प्रदेश में आपसी विवाद को लेकर एक लिखित समझौते का मामला सामने आया है, जहां तीन पक्षों के बीच चल रहा तनाव थाने/चौकी स्तर पर बातचीत के बाद शांत होने का दावा किया गया है। सामने आई तस्वीर में हाथ से लिखा गया समझौता पत्र देखा जा सकता है, जिसमें तारीख डालकर दोनों पक्षों की सहमति दर्ज की गई है।
Up news: लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा विवाद
सूत्रों के अनुसार, विवाद पारिवारिक और लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। समझौते में यह उल्लेख किया गया है कि पहले और दूसरे पक्ष के बीच आपसी सहमति बन चुकी है और भविष्य में किसी तरह का विवाद या दबाव नहीं बनाया जाएगा। दस्तावेज में यह भी लिखा गया है कि यदि समझौते की शर्तों का उल्लंघन होता है तो संबंधित पक्ष कानूनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा।
गवाहों के नाम और नंबर दर्ज, लेकिन पुलिस बयान नहीं
Up news: इस समझौते पर गवाहों के नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए हैं। मामला स्थानीय स्तर पर सुलझाने का प्रयास बताया जा रहा है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बेटी के लिए रिश्ता देखने निकला था पिता, खुद तीसरी शादी कर घर लौटा







