Home » उत्तर प्रदेश » UP News: योगी सरकार ने हार्ट अटैक मरीजों को दी बड़ी राहत, अब फ्री लगेगा ’50 हजार का इंजेक्शन’

UP News: योगी सरकार ने हार्ट अटैक मरीजों को दी बड़ी राहत, अब फ्री लगेगा ’50 हजार का इंजेक्शन’

बढ़ते हार्ट अटैक मामलों के बीच योगी सरकार का बड़ा कदम

UP News: उत्तर प्रदेश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने पूरे राज्य में हार्ट अटैक पीड़ितों की जान बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है, जिसके तहत अब सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवनरक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। खास बात यह है कि ये इंजेक्शन मरीजों को बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे, जबकि बाजार में इनकी कीमत 40 से 50 हजार रुपये तक होती है।

क्यों लिया सरकार ने ये फैसला? 

अब तक यह सुविधा केवल प्रदेश के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध थी, लेकिन नए निर्देशों के तहत सभी सीएमओ को इन इंजेक्शनों टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया है। कई बार इलाज में देरी के चलते मरीजों की जान चली जाती थी, ऐसे में अब शुरुआती उपचार तुरंत उपलब्ध होने से बड़ी संख्या में मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकेगी। इंजेक्शन देने के बाद मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।

UP News: सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध

पहले यह इंजेक्शन केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान, एएमयू और एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की इमरजेंसी में उपलब्ध थे। अब इसे सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। योगी सरकार का यह फैसला कई विशेषज्ञों द्वारा ऐतिहासिक माना जा रहा है और इससे हार्ट अटैक से जूझ रहे मरीजों को नई आशा मिलेगी।

ये भी पढ़े… Rohini Acharya: जदयू विधायक का तेजस्वी पर तंज कहा- ‘पहले घर में लागू करें माई-बहिन सम्मान योजना’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल