UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और कानपुर में पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों जगहों पर देर रात हुई इन मुठभेड़ों में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं। कार्रवाई के बाद पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बुलंदशहर में इनामी बदमाशों से मुठभेड़
बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में अलीगढ़ चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, अनूपशहर पुलिस टीम रात के समय वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलंदशहर की ओर से बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाश बाइक तेजी से भगाने लगे। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद कर्णवास रोड के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
UP Police Encounter: जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे को मौके से दबोच लिया गया। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुरादाबाद जिले के हनी वर्मा और अनुज वर्मा तथा गोरखपुर जिले के अरविंद निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उनके खिलाफ अनूपशहर क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की गई है। जांच में सामने आया है कि पिछले साल आरोपियों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
कानपुर में चेन स्नैचर घायल
वहीं, कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में भी देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
UP Police Encounter: चेन लूट की वारदात कबूली
घायल बदमाश की पहचान गोंडा जिले के रहने वाले नियाज अहमद उर्फ छुटकन के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने 8 जनवरी को केशवपुरम इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट की वारदात को कबूल किया है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की गई है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़े… यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती स्लीपर बस में भीषण आग, खिड़की-दरवाजों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान







