UP Police: शाहजहांपुर में पुलिस विभाग से जुड़ा एक विवादित मामला सामने आया है, जिसमें एक इंस्पेक्टर पर दो सिपाहियों को फोन पर गाली-गलौज करने और गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। इस घटना से जुड़े दो ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला चौक कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार और अजीजगंज पुलिस चौकी पर नियुक्त सिपाही गौरव व संजीव कुमार से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, किसी शिकायत के सिलसिले में इंस्पेक्टर ने दोनों सिपाहियों को थाने बुलाया था। तय समय पर थाने न पहुंचने पर इंस्पेक्टर कथित तौर पर भड़क गए।
आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल
वायरल हो रहे पहले ऑडियो में करीब 48 सेकंड की बातचीत है, जिसमें एक सिपाही अपने बेटे के रोने का हवाला देता सुनाई देता है। इस पर इंस्पेक्टर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सिपाही को तुरंत थाने पहुंचने का आदेश देते हैं और न आने पर वाहन घर पर खड़ा कराने, पीआरवी भेजने और मोहल्ले में हंगामा कराने की धमकी देते हैं। दूसरे ऑडियो में सिपाही खुद को ‘फ्रेश’ होने की बात कहता है, जिस पर इंस्पेक्टर उसे गाली देते हुए शराबी कहता सुनाई देता है। बातचीत के दौरान इंस्पेक्टर द्वारा गंभीर धमकी देने का भी आरोप है, जिसमें गोली मारने जैसी बात कही गई है। सिपाही बार-बार थाने आने की बात करता सुनाई देता है।
UP Police: सिपाहियों पर अवैध वसूली के आरोप
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है और वायरल ऑडियो की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, यह भी सामने आया है कि अजीजगंज पुलिस चौकी के कुछ सिपाहियों पर पहले से ही अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी स्थानीय लोग नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, वायरल ऑडियो कब के हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़े… मोदीनगर में खौफनाक वारदात, खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने चाकू से काटी पति की जीभ







