UP Police News: फर्रुखाबाद जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कायमगंज कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक हैबियस कॉर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) याचिका से जुड़े मामले में की गई है। आपको बता दें कि एसपी ने यह कदम प्रयागराज हाईकोर्ट से लौटने के तुरंत बाद उठाया।
कोर्ट में उठे गंभीर सवाल
UP Police News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान एसपी आरती सिंह, क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी, कायमगंज कोतवाली प्रभारी, और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे। याचिका पीड़िता प्रीति यादव और दो अन्य व्यक्तियों द्वारा दाखिल की गई थी, जिसमें पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था।
प्रशासनिक हलकों में हलचल
UP Police News: कोतवाली प्रभारी के निलंबन के बाद जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली का माहौल है। चर्चा है कि मामले में विभागीय जांच भी शुरू की जा सकती है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, जवाबदेही से बचाव या संवेदनशील मामलों में लचर कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की सख्त हिदायत दी है।
कौन हैं आरती सिंह?
UP Police News: आरती सिंह 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की मूल निवासी हैं। उनका जन्म 1984 में हुआ और उनके पिता उपेंद्र सिंह भी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे हैं। आरती सिंह की गिनती यूपी पुलिस की तेजतर्रार और अनुशासनप्रिय अधिकारियों में होती है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 118 हासिल की थी, जबकि उनके पति अनिरुद्ध सिंह, जो खुद भी आईपीएस हैं, को 146वीं रैंक मिली थी।
ये भी पढ़े… UP News: रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, कॉन्स्टेबल पर भी सांठगांठ का आरोप







