ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » आज आवेदन की अंतिम तिथि, यूपी पुलिस में 537 पदों पर भर्ती

आज आवेदन की अंतिम तिथि, यूपी पुलिस में 537 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों पर भर्ती के लिए आज 19 जनवरी 2026 आवेदन करने का अंतिम अवसर है। उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

UP Police SI & ASI Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों पर भर्ती के लिए आज 19 जनवरी 2026 आवेदन करने का अंतिम अवसर है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 537 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। स्नातक पास उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), स्किल टेस्ट और मेडिकल परीक्षण शामिल होंगे।

 SI & ASI Recruitment 2025: 537 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जारी इस भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण इस प्रकार है: सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) – 112 पद, सहायक सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) – 311 पद, एएसआई (लेखा) – 114 पद, इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था, जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी।

UP Police SI & ASI Recruitment: आज बंद हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया

UP Police SI & ASI Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 19 जनवरी 2026 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

UP Police SI & ASI Recruitment: आयु सीमा और योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित है: SI (गोपनीय): स्नातक डिग्री के साथ स्टेनोग्राफी, टाइपिंग और O Level कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य, ASI (क्लर्क): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और टाइपिंग दक्षता, ASI (लेखा): B.Com डिग्री या कॉमर्स में डिप्लोमा।

चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी होगी: लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), स्किल टेस्ट (पदानुसार), दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण, आवेदन शुल्क, सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹500, एससी / एसटी वर्ग: ₹400, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

UP Police SI & ASI Recruitment: उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें। UP Police Recruitment Board (Official Website):  https://uppbpb.gov.in, SI & ASI Recruitment 2025 Apply / Notification Link: https://uppbpb.gov.in/Recruitment.aspx.

 

Written by: Anurag Vishwakarma

 

यह भी पढ़ें: पत्नी की जिद के आगे झुका पति, प्रेमी से करवाई शादी, बच्चों ने मां को ठुकराया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल