UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सबसे ज्यादा हो रहा है। पुलिस को राजनीतिक कामों में लगाया जा रहा है, जिससे अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बीजेपी के पास कोई मॉडल ही नहीं है। जो लोग एनकाउंटर का बहाना देकर कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, अगर एनकाउंटर से सब ठीक हो जाता तो बंथरा में बेटी के साथ दुष्कर्म कैसे होता? हरिओम वाल्मीकि की हत्या क्यों हुई? अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ? आईपीएस अधिकारी चोरों को बचा रहे हैं।
गौ-रक्षा के नाम पर हो रही अव्यवस्था
UP Politics: अखिलेश ने आगे कहा कि दलित और पीडीए समाज के लोग चिंतित हैं। भेदभाव की वजह से उन्हें कितना कुछ सहना पड़ रहा है। दबाव इतना है कि लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। गौ-रक्षा के नाम पर हो रही अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि गाय का सांड से क्या रिश्ता है? गौ-टूरिज्म कराएं, गौ-सेवा करें, लेकिन कम से कम सांड से यूपी को तो बचाएं। बहराइच में भेड़ियों के आतंक से 43 लोग घायल हो गए। इस दौरान सपा मुखिया ने एक अंग्रेजी अखबार में छपे आईपीएस अधिकारी के लेख का जिक्र करते हुए कहा कि अब सरकार जाने के बाद पता चला कि वह सबसे बड़ा झूठा था। अधिकारियों को लग रहा है कि सरकार एनकाउंटर से लोगों को डराना चाहती है और एक गलत धारणा बनाना चाहती है। कई बेगुनाहों को एनकाउंटर के बहाने मारा गया है। कई जगह पुलिस को फर्जी एनकाउंटर के मामले में जेल जाना पड़ा।
“यह पुलिस मदद के लिए है कि हत्या करने के लिए? इतना करप्शन कभी नहीं हुआ था क्योंकि आप पुलिस से पॉलिटिकल काम करवा रहे हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/idRLeJq7LC
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 15, 2025
अखिलेश ने आगे ये भी कहा कि समाजवादी सरकार में 1090 जैसी हेल्पलाइन से महिलाओं को सुरक्षा मिली थी, लेकिन बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में महिलाओं और दलितों पर अपराध के मामले सबसे अधिक हैं। अंत में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पीडीए समाज को एकजुट रखें और अगले चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करें।