ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » हिजाब विवाद पर सपा सांसद ने CM नीतीश को लिया आड़े हाथ बोली-‘हिजाब खींचना भारतीय परंपरा नहीं…’

हिजाब विवाद पर सपा सांसद ने CM नीतीश को लिया आड़े हाथ बोली-‘हिजाब खींचना भारतीय परंपरा नहीं…’

Moradabad news

UP Politics: समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने हालिया राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को लेकर सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक घटनाक्रम, नकली कफ सिरप मामले, बुलडोजर कार्रवाई और बंगाल में घुसपैठ व CAA-NRC जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।

महिला के हिजाब हटाने की घटना पर नाराज़गी

रुचि वीरा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब हटाए जाने की कथित घटना को घोर अभद्रता करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला का घूंघट, हिजाब, दुपट्टा या चुन्नी हटाना भारतीय संस्कृति और महिला सम्मान के खिलाफ है। जो व्यक्ति कई बार मुख्यमंत्री रह चुका हो और इतने बड़े पद पर हो, उससे ऐसी हरकत बिल्कुल भी शोभा नहीं देती। यह हमारी परंपरा के खिलाफ है। संबंधित महिला ने अपमान महसूस करने के कारण नौकरी तक स्वीकार नहीं की, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाता है। रुचि वीरा ने सवाल उठाया कि इतने संवेदनशील मामले पर अब तक कोई स्पष्ट वक्तव्य क्यों नहीं आया। एक काबिल बच्ची ने इतना अपमान महसूस किया कि उसने नौकरी छोड़ दी और आप कह रहे हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता? यह कैसी हिंदुस्तानी परंपरा है?

UP Politics: नकली कफ सिरप मामले पर सरकार को घेरा

नकली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले पर दुख जताते हुए सपा सांसद ने सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में 11–12 साल और उत्तर प्रदेश में करीब 9 साल से भाजपा की सरकार है, फिर भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। निर्दोष बच्चों की जान गई है और समाजवादी पार्टी पहले दिन से कफ सिरप माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

‘बुलडोजर नीति’ पर तंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘बुलडोजर बाबा’ की छवि पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं अब बुलडोजर का तेल खत्म हो गया है या ड्राइवर भाग गया है, जो दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। जिसने बच्चों की जान ली है, उसे छोड़ने का कोई मतलब नहीं है।

UP Politics: बंगाल, घुसपैठ और CAA-NRC पर भाजपा पर आरोप

बंगाल में घुसपैठ और प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रुचि वीरा ने कहा कि यह सब डर का माहौल बनाने और नफरत फैलाने की राजनीति है। उन्होंने सवाल किया, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, फिर यहां डिटेंशन सेंटर क्यों बनाए जा रहे हैं? क्या यहां भी किसी और का संरक्षण है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए हर संभव तरीका अपना रही है। उन्होंने कहा, “घुसपैठ का मुद्दा सिर्फ विपक्ष और गठबंधन के वोट काटने की रणनीति है। CAA-NRC, डर का माहौल, और साम-दाम-दंड-भेद इनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है।

Report By: BP Upadhyay

ये भी पढ़े… देश का पहला शिव मंदिर, जहां शिव से मुख मोड़कर बैठते हैं नंदी महाराज, छुपे हैं कई राज?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल