UP Teachers Cashless Medical: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत का फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने का अहम निर्णय भी शामिल है। इस योजना से प्रदेश के करीब 15 लाख से ज्यादा शिक्षक लाभान्वित होंगे। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अब इलाज के लिए जेब से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेस इलाज
सरकार के फैसले के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विद्यालयों के 11 लाख 95 हजार 391 शिक्षकों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाएगी। इस पर सरकार को 358.61 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हित निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी।
UP Teachers Cashless Medical: माध्यमिक शिक्षा विभाग के टीचर्स को भी राहत
मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले करीब 3 लाख शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। इसमें पहली बार अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षक भी शामिल किए गए हैं।
UP Teachers Cashless Medical: किन शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस मेडिकल का लाभ?
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि इस योजना के तहत: अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, व्यावसायिक शिक्षा के विषय विशेषज्ञ, मानदेय पर कार्यरत शिक्षक, संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक, माध्यमिक व संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षक इन सभी को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
परिवार के सदस्यों को भी मिलेगा फायदा
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना का लाभ शिक्षकों के आश्रित परिवार के सदस्यों को भी मिलेगा। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में IPD इलाज भी कैशलेस होगा, जिससे गंभीर बीमारी की स्थिति में बड़ी राहत मिलेगी।
इन श्रेणियों के कर्मचारी भी शामिल
इस योजना में बेसिक शिक्षा परिषद और अन्य विभागों के तहत आने वाले निम्न लोग भी शामिल हैं: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक: 4,34,226, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षक: 13,380, स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक: 4,72,735, शिक्षा मित्र: 1,42,929, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अनुदेशक: 24,717, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक/वार्डन: 7,479, पीएम पोषण योजना के रसोइए: 97,344, विशेष शिक्षक: 2,581।
योगी सरकार का बड़ा कदम
UP Teachers Cashless Medical: सरकार का यह फैसला शिक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करेगा और आर्थिक बोझ कम करेगा। इसे शिक्षा जगत में योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा वेलफेयर निर्णय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: साहित्य, संस्कृति और समृद्धि की थीम के साथ डीएलएफ 2026 का आगाज







