Uttar Pradesh: संभल जिले की कोतवाली परिसर में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बैरक के भीतर 2023 बैच के युवा सिपाही आशीष वर्मा (24 वर्ष) का शव खिड़की में रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही का शव पूरी तरह हवा में नहीं था बल्कि जमीन को छू रहा था, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक के कानों में इयरबड लगे हुए थे और पास में मोबाइल फोन व चार्जर भी मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय वह किसी से बातचीत कर रहा था या संगीत सुन रहा था।
Uttar Pradesh: काफी देर तक किसी को नहीं लगी भनक
बताया जा रहा है कि घटना के समय बैरक के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण काफी देर तक किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने शव देखा, तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम मौके पर, हर एंगल से जांच सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। कमरे की तलाशी के दौरान दो बैग भी बरामद हुए हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या—दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
Uttar Pradesh: परिवार का दावा आशीष आत्महत्या नहीं कर सकता
मृतक सिपाही मूल रूप से शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन संभल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों का साफ कहना है कि आशीष किसी भी तरह के तनाव में नहीं था और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6–7 बजे के बीच आशीष की आखिरी बातचीत परिवार से हुई थी, जिसमें वह पूरी तरह सामान्य और खुश नजर आ रहा था।
Uttar Pradesh: पुलिस परिवार से था ताल्लुक
आशीष के दादा इतवारी कभी सब-इंस्पेक्टर रहे थे, जबकि पिता रघुवीर वर्मा कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। पिता का वर्ष 2018 में बीमारी के चलते निधन हो गया था। आशीष पांच बहनों का इकलौता भाई और परिवार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सवाल वही है यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और सच्चाई छिपी है? जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा।
ये भी पढ़े: नजफगढ़ नाले से पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी, 7 दिनों से थे लापता







