Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गौ तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 गौवंश, दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक बिना नंबर की पिकअप वाहन बरामद की है।
Uttar Pradesh: मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मध्य प्रदेश की सीमा से होकर गौवंशों को बिहार ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर घोरावल और शाहगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने खुटहा मोड़ नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। इसी दौरान तस्करों ने भागने का प्रयास किया और पिकअप वाहन से एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए।
Uttar Pradesh: फायरिंग के बाद मुठभेड़
खुद को पुलिस से घिरा देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो तस्करों के पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों की पहचान चालक सिद्धनाथ खरवार (29 वर्ष) और वाहन मालिक ओम प्रकाश यादव (30 वर्ष), दोनों निवासी बिहार के रूप में हुई है पुलिस ने पिकअप वाहन से 9 गौवंश बरामद किए, जिनमें एक मृत अवस्था में था। इसके अलावा 315 बोर के दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। घायल तस्करों और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल भेजा गया है, जहां वे पुलिस निगरानी में हैं।
पश्चिम बंगाल भेजे जाते थे गौवंश
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया कि वे बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से संगठित गिरोह के रूप में गौ तस्करी कर रहे हैं। बरामद गौवंशों को बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल भेजा जाना था, जहां उनकी हत्या की जाती थी।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जिले में गौ तस्करी, अंतरराज्यीय अपराधियों और इनामी बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: डोडा में दिल दहला देने वाला हादसा: खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवान शहीद, देश शोक में डूबा







