Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ पर टीवी सीरियल एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि पूर्व विधायक ने उनसे ‘गंधर्व विवाह’ किया था और पिछले चार वर्षों से उनका कथित तौर पर शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है।
मोदी-योगी से लगाई न्याय की गुहार
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उर्मिला सनावर ने एक भावुक वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो में वह रोते हुए राठौड़ और उनके परिवार पर लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप लगाती नजर आती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने हरिद्वार एसएसपी को शिकायत भी दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वीडियो में उर्मिला कहती नजर आ रही है कि मैं उर्मिला सनावर, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की धर्मपत्नी हूं। पिछले 4 साल से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। मैं न्याय के लिए दो साल से धक्के खा रही हूं। उनके पत्नी और बेटी द्वारा भी मुझे ब्लैकमेल किया गया। उर्मिला ने यह भी आरोप लगाया कि सुरेश राठौड़ ने सहारनपुर के एक होटल में 15 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें पत्नी माना, लेकिन अब सार्वजनिक रूप से इस संबंध से इनकार कर रहे हैं।
Uttarakhand News: विधायक की पत्नी ने किया पलटवार
विवाद बढ़ने के बाद पूर्व विधायक की पत्नी रविंदर कौर पहली बार मीडिया के सामने आईं। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह महिला एक एक्ट्रेस है और सोशल मीडिया पर सिर्फ एक्टिंग कर रही है। इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। यह बिना किसी तथ्य के मेरे पति का गलत इस्तेमाल कर रही है। उधर, मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच प्रक्रिया के तहत की जाएगी।







