ख़बर का असर

Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड के चमोली में निर्माणाधीन परियोजना में बड़ा हादसा, 60 मजदूर घायल अधिकतर बिहार, झारखण्ड के

उत्तराखंड के चमोली में निर्माणाधीन परियोजना में बड़ा हादसा, 60 मजदूर घायल अधिकतर बिहार, झारखण्ड के

देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीवीएम साइट पर मंगलवार देर रात को शिफ्ट चेंज के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 60 मजदूर घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिससे कई मजदूर घायल हो गए ।
Uttrakhand news:

Uttrakhand news: देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जलविद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर मंगलवार देर रात शिफ्ट परिवर्तन के दौरान एक गंभीर दुर्घटना हुई। इस हादसे में 60 मजदूर घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सुरंग के भीतर श्रमिकों के आवागमन में लगी दो लोको ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से कई मजदूरों को चोटें आईं।

अधिकरियों ने लिया मौका का जायजा

घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचकर घायल मजदूरों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

Uttrakhand news: 60 मजदूर हुए घायल बांकियों की हालात सामान्य

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 100 मजदूरों में से 60 के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इनमें से 42 मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है, जबकि 17 घायलों का इलाज विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया जा रहा है। बाकी मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Uttrakhand news: अब सुरक्षा पर प्रशासन का फोकस

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और अधिकारियों ने राहत कार्य में जुटे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। अधिकारियों ने परियोजना स्थल पर सुरक्षा उपायों को और भी सख्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। मजदूर बिहार, झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं। इनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा

उन्होंने कहा कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना बन रही है। सुरंग के अंदर काम चल रहा था। टनल बोरिंग मशीन के जरिये खुदाई भी की जा रही थी। सुरंग के अंदर काम को तेज गति से करने के लिए भारी भरकम मशीनें लगी थीं। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी।

यह भी पढे़ : सिंहावलोकन 2025: दुनिया को अलविदा कह गए भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल