ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सुरक्षा में सेंध! देवबंद में वंदे भारत एक्सप्रेस पर किसने किया पथराव? आरोपियों की तलाश में योगी की पुलिस

सुरक्षा में सेंध! देवबंद में वंदे भारत एक्सप्रेस पर किसने किया पथराव? आरोपियों की तलाश में योगी की पुलिस

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: देवबंद क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों द्वारा किए गए पथराव में ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना देवबंद के भायला फाटक के समीप हुई बताई जा रही है।

अचानक हुए पथराव से मची अफरा-तफरी

सूत्रों के अनुसार, सहारनपुर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 224458) पर अचानक पथराव किया गया। इस दौरान कोच संख्या C1 का शीशा टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, आरपीएफ और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

लोको पायलट की शिकायत पर मुजफ्फरनगर स्थित आरपीएफ कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 153 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पथराव अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए जाने की पुष्टि हुई है।

Vande Bharat Express: कई बार ट्रेनों पर हुआ पथराव

बताया जा रहा है कि देवबंद क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी इसी स्थान पर कई बार ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बाद गृह मंत्रालय और रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी तलब की है। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि वंदे भारत ट्रेनों में आमतौर पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम रहते हैं।

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे ट्रैक पर रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय पुलिस को भी जांच में शामिल किया गया है। वहीं इस मामले में लेकर रेलवे प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

ये भी पढ़े… गाजियाबाद के सोया चाप की अब दुनिया भर में मचेगी धूम, योगी सरकार की इस नई योजना में हुई शामिल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल