Vande bharat news: सहारनपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रेलवे ने ट्रेन के समय में बदलाव करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है, जो 9 दिसंबर से लागू होगा। यह कदम खासकर सहारनपुर और लखनऊ के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Vande bharat news: नया शेड्यूल और टाइमिंग
रेलवे ने दोनों ओर के यात्रियों के लिए समय में सुधार किया है ताकि दिन के समय यात्रा करना आसान हो और गंतव्य तक पहुंचने में अधिक सुविधा मिले।सहारनपुर से: ट्रेन अब सुबह के समय रवाना होगी। गोमतीनगर (लखनऊ) से: ट्रेन दोपहर के समय चलेगी।
Vande bharat news: डालीगंज में नया स्टॉपेज
नए शेड्यूल के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस को डालीगंज स्टेशन पर भी रुकने का स्टॉपेज मिल गया है। इससे लखनऊ के एक और महत्वपूर्ण क्षेत्र के लोग इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे।
थोड़ी जानकारी
सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। याद रहे, वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली सेवा नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें: Shaharanpur news: मौत का स्टंट, जहर मुझ पर बेअसर का दावा बना जानलेवा शर्त, 10 हजार के लिए कोबरा ने डसा







