vande matram news: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर को राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण बताया।
वंदे मातरम्: आजादी की ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् के जयघोष ने देश की आजादी की लड़ाई को ऊर्जा दी और जन-जन में त्याग व साहस की भावना जगाई। उन्होंने कहा, “जिस मंत्र ने स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी, उसे याद करना हम सबके लिए सौभाग्य है। यह चर्चा आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सीख का अवसर बनेगी।”
vande matram news: संघर्ष, त्याग और कालखंडों की याद
पीएम मोदी ने 150 साल की यात्रा को याद करते हुए कहा कि जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष पूरे हुए थे तब देश गुलामी की बेड़ियों में था, और 100 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्र आपातकाल के अंधेरे दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि उस समय लोकतंत्र और संविधान पर हमला हुआ था, लेकिन देशभक्तों ने हर अत्याचार का सामना किया।
‘वंदे मातरम् ने दिलाई आजादी, अब नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि 150 वर्ष पूरे होना सिर्फ एक ऐतिहासिक पड़ाव नहीं, बल्कि उसे फिर से स्थापित करने का अवसर है। उन्होंने कहा, “यही वंदे मातरम् है जिसने 1947 में भारत को आजादी दिलाई। आज इसका 150वां वर्ष नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का नया अध्याय बनेगा।”
ये भी पढ़े… वंदे मातरम् ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा- लोकसभा चर्चा से पहले बोले शेखावत







