VANDE MATRAM NEWS: उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि वह जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। शर्मा ने तीखे शब्दों में कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी आए, खाए-पीए, कब्जा करे और समाज में आतंक फैलाए।
रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई तेज
सांसद का बयान उस समय आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की। सीएम ने जनता से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को काम पर रखने से पहले उसकी पहचान अवश्य जांचें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है और प्रदेश की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है।
VANDE MATRAM NEWS: प्रदेश में रहने नही देगें और न ही कानून से बचाएगा
दिनेश शर्मा ने कहा कि यह सरकार केवल भारत के नागरिकों के प्रति जवाबदेह है, चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि म्यांमार, बांग्लादेश या पाकिस्तान से अवैध रूप से आने वालों को न तो प्रदेश में रहने दिया जाएगा और न ही कानून से बचने दिया जाएगा। उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखकर देश से बाहर भेजा जाएगा।
वंदे मातरम् पर बोले यह देशभक्ति की आंतरिक चेतना है
वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर शर्मा ने कहा कि यह गीत सिर्फ धुन या शब्द नहीं, बल्कि एक आंतरिक जागृति है। यह न हिंदू का है, न मुसलमान का, बल्कि राष्ट्रीय भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम् की भूमिका अतुलनीय रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज इसे वह सम्मान मिला है, जिसका यह हकदार था।
ये भी खबरें पढ़े… वंदे मातरम् ने आजादी की लौ जलायी, अब नई पीढ़ी को राह दिखाएगा – पीएम मोदी







