Vastu Tips: कुछ दिनों में ही नए साल की शुरुआत होने वाली है। नए साल को हर कोई अपने जीवन में दुगनी खुशियां, सुख समृद्धि, मन की शांति की कामना करता है। इस मौके पर लोग खुद से नए वादें भी करते है लेकिन आपके द्वारा की जाने वाली कुछ छोटी छोटी गलतियां आपके जीवन में परेशानी आने का कारण बन जाती हैं।
Vastu Tips: घर की बेकार चीजें और नकारात्मक ऊर्जा
आपके घर के कोने में पड़ी हुई चीज ही आपके लिए दिक्कत बनने लगती है और आपको इस बात की जानकारी भी नहीं होती। वास्तु शास्त्र की माने तो आने वाले साल की शुरुआत से पहले ही इन चीजों को घर के बाहर नहीं किया गया तो आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कई लोगों की आदत होती है कि वह सामान के खराब होने या टूट जाने के बाद भी उसे घर में ही रखे रहते है। जिससे बाद में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर परिवार में तनाव पैदा होने लगते है, आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, घर में अशांति बढ़ती है। इसीलिए जरूरी है कि जो वस्तु उपयोग में न आती हो अथवा खराब हो उसे घर के बाहर कर दें।
बंद और खराब घड़ियां क्यों रोक देती हैं तरक्की?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में खराब और बंद घड़िया है तो उनको तुरंत घर से बाहर कर फेंक दें, अथवा इन्हें ठीक करवा कर ही घर में रखें। मान्यता है कि यदि आपके घर में बंद घड़ी होती है तो जीवन की प्रगति रुख जाती है। यही नहीं ऐसे में आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

मुरझाए पौधे बढ़ाते हैं नकारात्मक ऊर्जा
घर में मौजूद मुरझाए हुए या फिर सूखे पौधों को भी घर से बाहर कर दें। मुरझाए हुए पौधों को घर में रखने के वहां नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। जिससे घर के लोगों की सफलता में बाधा उत्पन्न होती है। नए साल के शुरू होने के पूर्व नए पौधों को घर में लाए और उनकी देखभाल करें और सूखे अथवा मुरझाए पौधों को बाहर कर दें।

टूटा झाड़ू क्यों बनता है धन हानि का कारण?
घर की सफाई में इस्तमाल होने वाला झाडू सनातन संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसको माता लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। इसलिए मान्यता है कि कभी भी अपने घर में आपको टूटा हुआ झाड़ू नहीं रखना चाहिए। यदि घर ने टूटा हुआ झाड़ू होता है तो माता लक्ष्मी आपसे रुठ सकती हैं और जिससे आपके जीवन में धन का अभाव हो सकता है।

Vastu Tips: टूटी मूर्तियां घर में रखना क्यों है अशुभ?
अक्सर लोग टूटी हुई मूर्ति को भी घर में रखे रहते है, लेकिन क्या आप जानते है घर में टूटी हुई मूर्तियां आपके लिए कई परेशानियों का कारण बन सकती हैं। इन टूटी हुई मूर्तियों को आप किसी मंदिर अथवा पीपल के पेड़ के नीचे रखकर आ सकते है। यदि मूर्ति ठीक हो सकती है तो उसको ठीक करवा लें और तभी घर में रखे।

यह भी पढे़ : अरावली को बचाने के लिए केंद्र का सबसे सख्त फैसला







