Home » बिज़नेस » Vatika Group: वाटिका ग्रुप फ्रॉड केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, 108 करोड़ का कमर्शियल प्लॉट कुर्क

Vatika Group: वाटिका ग्रुप फ्रॉड केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, 108 करोड़ का कमर्शियल प्लॉट कुर्क

Vatika Group: फ्रॉड केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई

Vatika Group: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी मेसर्स वाटिका लिमिटेड और उसके प्रमोटरों अनिल भल्ला और गौतम भल्ला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में करीब 108 करोड़ रुपए कीमत के 1.35 एकड़ कमर्शियल प्लॉट को प्रोविजनली अटैच कर लिया है।जिसमें निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोपों में PMLA के तहत सख्त कदम, कुल कुर्क संपत्ति 176 करोड़ पहुँच चुकी है।

2021 की FIR के आधार पर कार्रवाई

यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में 2021 में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर हुई है। इन एफआईआर में वाटिका लिमिटेड पर निवेशकों से धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और बेईमानी करने के गंभीर आरोप लगे थे। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के तहत जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

Vatika Group: फ्रॉड केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई

 

निवेशकों को लुभाने के ऑफर, लेकिन पूरा नहीं किया वादा

कंपनी निवेशकों को लुभावने ऑफर देती थी। कहा जाता था कि अभी पैसा लगाओ, प्रोजेक्ट पूरा होने तक हर महीने तय रिटर्न मिलेगा, और बाद में दुकान या ऑफिस का लीज रेंट भी मिलेगा। लेकिन, बीच में ही कंपनी ने रिटर्न देना बंद कर दिया और यूनिट्स की डिलीवरी भी नहीं की। साथ ही कई प्रोजेक्ट्स के लाइसेंस समय पर रिन्यू नहीं करवाए गए और प्रोजेक्ट तय समय में पूरे नहीं हुए।

Vatika Group: 659 निवेशकों ने लगाए 248 करोड़ रुपए

ईडी की जांच में पता चला कि चार प्रोजेक्ट्स में कुल 659 निवेशकों ने लगभग 248 करोड़ रुपए लगाए थे। ये प्रोजेक्ट हैं—

वाटिका इंटेक्स सिटी सेंटर (टॉवर D, E, और F), गुरुग्राम
वाटिका माइंडस्केप्स टॉवर-C फरीदाबाद
वाटिका टावर्स, टॉवर-C, गुरुग्राम
वाटिका High Street, गुरुग्राम

कोर्ट में अभियोजन शिकायत दाखिल

कुल कुर्क संपत्ति 176 करोड़ पहुँची। इससे पहले ईडी ने इसी केस में 68.59 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की थी। अब नई अटैचमेंट के साथ कुल कुर्क संपत्ति की कीमत करीब 176 करोड़ रुपए हो गई है। 1 मई 2025 को ईडी ने गुरुग्राम की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में वाटिका लिमिटेड, अनिल भल्ला, गौतम भल्ला और ग्रुप की अन्य कंपनियों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट भी दाखिल कर दी है। जांच अभी जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई होने की संभावना है।

Researched by: Anurag vishwakarma . 

यह भी पढे़ : AMIT SHAH: शाह की सख्त चेतावनी: एक-एक घुसपैठिये को चुनकर बाहर निकालेंगे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल