ख़बर का असर

Home » राजनीति » पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। 10 जनवरी की तड़के वह वॉशरूम में दो बार बेहोश हो गए थे। इसके बाद सोमवार को उन्हें जांच के लिए दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था।

Vice president: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। 10 जनवरी की तड़के वह वॉशरूम में दो बार बेहोश हो गए थे। इसके बाद सोमवार को उन्हें जांच के लिए दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ का एमआरआई किया गया है, जबकि मंगलवार को उनके कुछ और मेडिकल टेस्ट होने हैं। बताया गया है कि 10 जनवरी को सुबह करीब 3:30 बजे वॉशरूम में उन्हें दो बार चक्कर आया और वे बेहोश हो गए थे।

डॉक्टरों ने भर्ती होने की दी सलाह

एक अधिकारी ने बताया कि जगदीप धनखड़ सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए AIIMS पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में रखे गए हैं और रात भर वहीं रुकेंगे।

Vice president: पहले भी कई बार हो चुकी है तबीयत खराब

जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब जगदीप धनखड़ को इस तरह की समस्या हुई हो। इससे पहले भी वह कई मौकों पर बेहोश हो चुके हैं। इनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में उपराष्ट्रपति रहते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बेहोश होने की घटनाएं शामिल हैं।

सेहत के चलते छोड़ा था उपराष्ट्रपति पद

Vice president: गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। ऐसे में इस्तीफे के वक्त उनके करीब दो साल का कार्यकाल बाकी था। उनका इस्तीफा इसलिए भी चर्चा में रहा, क्योंकि उसी दिन वे मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही चला रहे थे और रात में अचानक उनके इस्तीफे की घोषणा हो गई थी। उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी उनकी तबीयत को लेकर कई बार चिंताजनक खबरें सामने आ चुकी हैं। पिछले साल भी उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी के चलते AIIMS में भर्ती कराया गया था।

 

यह भी पढ़ें: भारत को मिल रही है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल