Virat Kohli ODI Century Record: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत में अहम भूमिका विराट कोहली ने निभाई। उन्होंने पहले वनडे में भारत की ओर से 135 रन की शानदार पारी खेली। इस शतक के बाद विराट कोहली का नाम एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

Virat Kohli: “मैं मानसिक रूप से मजबूत हूँ”
Virat Kohli ODI Century Record: विराट कोहली ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे मानसिक रूप से बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने बताया कि जब तक शरीर की स्थिति ठीक रहती है और वे मानसिक रूप से शार्प महसूस करते हैं, तब तक उन्हें खुद पर भरोसा रहता है। कोहली ने कहा, “मैं मैच से एक दिन पहले ब्रेक लेता हूँ और रणनीति बनाता हूँ कि गेंद का सामना कैसे करना है। इसी दौरान मेरे शरीर की रिकवरी भी हो जाती है। मुझे पता है कि कब आराम करना है और कब खेलना है। इस शतक से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है, और मैं आगे भी बेहतर प्रदर्शन करूंगा।”
कोच सीतांशु कोटक — “ऐसे सवाल क्यों?”
Virat Kohli ODI Century Record: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे में विराट की बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विराट से वर्ल्ड कप खेलने को लेकर सवाल पूछे गए, तो कोच सीतांशु कोटक ने कहा, “जब विराट इतनी अच्छी फॉर्म में हैं, तो ऐसे सवाल उठाने की जरूरत ही क्या है?”

कोच सीतांशु ने आगे कहा, “37 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज़ विराट कोहली, जो अपनी फिटनेस और शानदार फिजीक के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई वनडे दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब अपना 83वां शतक लगाकर फिर साबित कर दिया है—तो ऐसे में यह पूछना कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, आखिर क्यों?”
Written By- Adarsh Kathane
यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka T20 Series 2025: दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की धमाकेदार सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी







