ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » VIT College Protest: VIT कॉलेज में प्रदर्शन भड़का, स्टूडेंट्स की तोड़फोड़, बसों में आग

VIT College Protest: VIT कॉलेज में प्रदर्शन भड़का, स्टूडेंट्स की तोड़फोड़, बसों में आग

VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन

VIT College Protest: वीआईटी यूनिवर्सिटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की दूषित पानी पीने के कारण तबियत खराब हो रही थी। इसी वजह से छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। बीती रात को गाड़ियों। में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना हुई है।

VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शनVIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन
VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन. Source: Social Media

जिसके पश्चात 5 दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद रखने का फैसला किया गया है और सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया हैं। साथ ही बच्चों को स्वच्छ पानी और शुद्ध भोजन नहीं मिलने को लेकर जीतू पटवारी ने भी चिंता जताई और इसकी कड़ी निंदा भी की है। उन्होंने सरकार से भी इस पूरी घटना को लेकर निष्पक्ष जांच करने और जो भी इसमें जिम्मेदार है उन पर कार्रवाई करने की अपील की हैं।

VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन. Source: Social Media
VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन. Source: Social Media

गार्ड और वार्डन पर मारपीट के आरोप, वीडियो वायरल

VIT Bhopal College Students Protest: वही बुधवार यानि 26 नवंबर 2025 की सुबह भी वीआईटी यूनिवर्सिटी के विधार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया और इसी के चलते कैंपस में आग लग दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। इस पूरे घटना के चलते ज्यादातर छात्र अपने घर वापस जा रहे हैं। इससे पूर्व बीती रात को लगभग 4 हजार विद्यार्थी यूनिवर्सिटी कैंपस में जमा हुए थे और प्रदर्शन करते हुए बस, कार अथवा बाइक में आग लगा कर गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए 5 थानों ने पुलिस बल को बुलवाया गया।

VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन. Source: Social Media
VIT College Protest में छात्रों द्वारा आगजनी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन. Source: Social Media

VIT College Protest:  नेताओं ने जताई नाराजगी, निष्पक्ष जांच की मांग

दरअसल, विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें दूषित पानी और खराब खाना दिया जा रब है। इसी वजह से कई छात्र पीलिया जैसे गंभीर बीमारी के शिकार है और छात्रों ने दावा किया है कि इससे छात्रों की मृत्यु भी हुई है। जानकारी के मुताबिक आष्टा, सीहोर और भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 100 विद्यार्थी भारती हैं। इन हालात को देखते हुए जब छात्रों ने शिकायत की तो हॉस्टल के गार्ड और वार्डन ने उनके साथ मारपीट करके उनको चुप कराने का प्रयास किया। जिसका वीडियो भी बनाया गया है।

यह भी पढे़: Bhopal News: ब्राह्मण समाज को लेकर IAS संतोष वर्मा ने दिया विवादित बयान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल