Washington Shooting Incident: हाल ही में अमेरिका की वाशिंगटन में मौजूद व्हाइट हाउस के नजदीक गोलीबारी हुई, जिसमें दो नेशनल गार्डसमैन गंभीर रूप सेघायल हो गए। जिसके बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति का इस हमले को लेकर बयान सामने आया है और उन्होंने इसे आतंकवादी कृत घोषित किया है। बता दें, यह गोलीबारी व्हाइट हाउस से 500 मीटर से भी कम दूरी पर हुई है। इसी के साथ उन्होंने 500 अन्य सैनिकों को भी वाशिंगटन भेजने का आदेश जारी किया है। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला और ट्रंप ने क्या कहां?

हमले पर ट्रंप का कड़ा बयान जारी
Washington Shooting Incident: 26 नवंबर 2025, बुधवार को शाम राष्ट्रपति ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “इस तरह की घिनौनी वारदात बुराई, नफरत और आतंक का काम था। यह जुर्म देश और इंसानियत के खिलाफ था। हिरासत में लिया गया संदिग्ध व्यक्ति अफगानिस्तान से हमारे देश में आया है, जो धरती पर एक नरक है। हमें अब अफगानिस्तान से हमारे देश में आए हर एक व्यक्ति की दोबारा जांच करनी चाहिए साथ ही किसी भी देश से किसी भी नागरिक को हटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए जो यहां का नहीं है या हमारे देश को फायदा नहीं पहुंचाता है। अगर वे हमारे देश से प्यार नहीं कर सकते तो हम उन्हें नहीं चाहते हैं।”

Washington Shooting Incident: शूटर की एंट्री पर उठे सवाल

Washington Shooting Incident: ट्रंप के अनुसार पिछली बाइडेन सरकार भी इस घटना की होने में दोषी है, क्योंकि उन्होंने हमलावर को शरणार्थी स्टेटस के तहत देश में आने दिया था। अमेरिकी मीडिया का मुताबिक शूटर का नाम रहमानुल्लाह लकनवाल है, जो 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। वर्तमान में करीब 2,400 नेशनल गार्ड वाशिंगटन में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक 958 सैनिक डीसी डीसी नेशनल गार्ड एवं लगभग 1,300 गार्ड्स आठ दूसरे राज्यों के शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Shekh hasina: बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण, अवामी लीग ने देशभर में शुरू किया प्रदर्शन, यूनुस से की इस्तीफे की मांग







