water crisis: इंदौर में जलजनित घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, टैंकरों से जलप्रदाय और पानी उबालकर पीने की लगातार अपील भागीरथपुरा क्षेत्र में जलजनित घटना के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बुधवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान भागीरथपुरा स्थित पानी की टंकी से जलप्रदाय किया गया, जिसकी निगरानी स्वयं अधिकारियों के सामने की गई।
घर-घर से लिए गए पानी के सैंपल
जलप्रदाय के दौरान क्षेत्र की हर बस्ती और कॉलोनी में नगर निगम की टीम तैनात रही। टीम द्वारा टंकी और रहवासी घरों से पानी के सैंपल लेकर उसकी जांच की गई। अपर मुख्य सचिव दुबे ने स्वयं जलप्रदाय लाइन का निरीक्षण किया और मौके पर पानी के सैंपल को हाथ में लेकर जांचा।
water crisis: पानी उबालकर और छानकर पीने की सलाह
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नागरिकों को पानी उबालकर और छानकर ही उपयोग करने के लिए लगातार अनाउंसमेंट कराया जाए। साथ ही क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य जोखिम न हो।

सीवरेज और जल लाइनों की लीकेज पर विशेष फोकस
अपर मुख्य सचिव और निगम आयुक्त ने क्षेत्र में सीवरेज और जलप्रदाय लाइनों में लीकेज को लेकर किए गए सुधार कार्यों का भी अवलोकन किया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी क्षतिग्रस्त और पुरानी लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
water crisis: आयुष्मान आरोग्य संजीवनी क्लिनिक का भी निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान भागीरथपुरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) का भी निरीक्षण किया गया। यहां मरीजों के स्वास्थ्य रजिस्टर देखे गए और यह जानकारी ली गई कि कितने मरीज आए हैं और कितनों को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े… भागीरथपुरा जलजनित त्रासदी: 10 की मौत के बाद हरकत में सरकार, मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में लिया हाल







