WEATHER NEWS: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा लो-प्रेशर सिस्टम तेजी से सक्रिय हो रहा है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में इसके और मज़बूत होने की संभावना है। इसका सीधा असर तमिलनाडु के तटीय व कुछ अंदरूनी क्षेत्रों में दिखेगा, जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई
कोमोरिन सागर के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह जल्द ही एक संगठित लो-प्रेशर क्षेत्र में बदल सकता है और अनुकूल परिस्थितियों में डिप्रेशन का रूप भी ले सकता है। आज मयिलादुथुराई और कुड्डालोर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं चेन्नई सहित आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीमें तैनात हैं।
WEATHER NEWS: मछुआरों को चेतावनी दी गई
आईएमडी ने नागरिकों से अपील की है कि बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें। साथ ही मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में समुद्र में न जाएं क्योंकि हवा की गति तेज़ हो सकती है और समुद्र की स्थिति खराब होने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट मानसून के इस चरण में यह दूसरा बड़ा मौसमीय डिस्टर्बेंस है, जिससे तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
WRITTEN BY: ANURAG
ये भी पढ़े… NEW DELHI: संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उचित नहीं: पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह







